
निरोज कुमार
झुमरा झारखण्ड से , बिहार का बंटवारा हुवा नहीं था तब से नक्सलियों का स्वर्ग ...जब इनसे मुलाक़ात हुई , आस्चर्य होता बच्चों के लिए माँ को पढ़ते लिखते सीखते देख रहा हूँ , स्कूल में पढ़ाते नहीं , तभी बच्चे पढ़ना चाहते नहीं , खेलने में अधिक ध्यान ! क्या करेगी बिटिया पढ़कर सवाल पूछने पे जवाब मिलता , बिना पढ़े तो अच्छे घर में शादी भी नहीं होगी , बिटिया पढ़कर नौकरी क्यों नहीं करेगी , जवाब नहीं देती , शायद उतना सोंच नहीं पाती हैं अभी, लेकिन पढ़ाई का महत्व समझती है , बच्चों के बहाने ही सही खुद भी पढ़ रही है !!!#सलाम आपको #साभार - निरोज कुमारजी की फेसबुक वॉल(विविध सुंदर आयामों को समेटे उनकी हरेक तस्वीरें बड़ी मनमोहक व संदेशप्रद होती हैं. 'फेर')
झुमरा झारखण्ड से , बिहार का बंटवारा हुवा नहीं था तब से नक्सलियों का स्वर्ग ...जब इनसे मुलाक़ात हुई , आस्चर्य होता बच्चों के लिए माँ को पढ़ते लिखते सीखते देख रहा हूँ , स्कूल में पढ़ाते नहीं , तभी बच्चे पढ़ना चाहते नहीं , खेलने में अधिक ध्यान ! क्या करेगी बिटिया पढ़कर सवाल पूछने पे जवाब मिलता , बिना पढ़े तो अच्छे घर में शादी भी नहीं होगी , बिटिया पढ़कर नौकरी क्यों नहीं करेगी , जवाब नहीं देती , शायद उतना सोंच नहीं पाती हैं अभी, लेकिन पढ़ाई का महत्व समझती है , बच्चों के बहाने ही सही खुद भी पढ़ रही है !!!#सलाम आपको #साभार - निरोज कुमारजी की फेसबुक वॉल(विविध सुंदर आयामों को समेटे उनकी हरेक तस्वीरें बड़ी मनमोहक व संदेशप्रद होती हैं. 'फेर')
No comments:
Post a Comment
इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.