Sunday, September 10, 2017

श्री श्री के सारथी बने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस

पिछले दिनों आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुवाहाटी के दौरे पर थे. उन्हें साथ में एयरपोर्ट से गंतव्य तक ले जाने के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजीत सिंह ने खुद गाड़ी ड्राइव की. इस पर कोई टिप्पणी नहीं. वैसे,  हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों का मानना है कि यह नियमों व नैतिकता की अवहेलना है. इस मुद्दे को शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस के समक्ष उठाये जाने की भी बात हो रही है. वहीं विडीयो में श्री श्री और चीफ जस्टिस दोनों सीट बेल्ट बांधे बगैर सवारी करते नजर आ रहे हैं. इस पर तो टिप्पणी जरुरी है. आप भी चाहें तो विडीयो देख सकते हैं.... 
 

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...