Wednesday, September 13, 2017

नेताजी जरा सामान्य अभिभावक की तरह स्कूल जाकर तो देखिए...

(1 मिनट में पढ़ें )
राजनेता सामान्य अभिभावक की तरह स्कूल दर स्कूल जायें. आंकलन करें. महसूस करें. कि स्कूल बच्चों के लिए कितने सुरक्षित हैं? यह मांग बाल यौन शोषण के खिलाफ युद्ध का शंखनाद करने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने की है. 'सुरक्षित बचपन - सुरक्षित भारत' के नारे के साथ भारत यात्रा पर निकले सत्यार्थी ने स्कूलों की बदतर सुरक्षा व्यवस्था पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इसी कमी के कारण बलात्कार, बाल यौन शोषण व छेड़छाड़ की घटना बढ रही है. उन्होंने कहा, 'मैं देश के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं  कि वे सामान्य अभिभावक के तौर पर स्कूल जायें. खुद से देंखे. वहां का वातावरण महसूस करें. सवाल करें. स्कूलों को सिखने और बच्चों के स्वर्ग के तौर पर देखा जाता है. यह प्रताड़ना का स्थान नहीं बनना चाहिए. अगर अब हम नहीं जागे और कड़ा कदम नहीं उठाया, तो हमारे बच्चे प्रताड़ित होते रहेंगे. और ऐसे में भारत को बच्चों के लिए सुरक्षित बनानेे का सपना अधूरा रह जाएगा.'

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...