Friday, September 1, 2017

जिसे मिला था देश निकाला, वह अब देश का नंबर वन ब्रांड

(58 सेकेंड रीड) 
'78 का वाकया है. हम दिल्ली गए थे. उनसे (जॉर्ज फर्नांडीस) मिलने. उन दिनों वे उद्योग मंत्री बना दिए गए थे. तो हम जार्ज के साथ उनके कमरे में बैठे थे, नीचे जमीन पर पेट के बल लेटे फ़ाइल देख रहे थे और हम बगल में बैठे प्रतिपक्ष देख रहे थे. हमने यूँ ही पूछा - यह कोका कोला का क्या मामला है? जार्ज मुस्कुराये, कोका कोला ने घूस दिया. अचानक सावधान हुए छोडो कुछ करना है इसका. दो बून्द केमिकल को पानी में मिला कर करोड़ों कमा रहा है पूंजी विदेश जा रही है. पानी हमारा , मजदूर हमारे. चलो देखेंगे. और दो दिन बाद पता चला कोका कोला देश से बाहर निकाल दिया गया.' (साभार- चंचल सर की फेसबुक वॉल. 3, जून 2016).
वही कोका कोला कंपनी अब देश की नंबर एक शीतल पेय ब्रांड के तौर पर स्थापित हो चुकी है. लगभग 200 देशों में कारोबार करने वाली कंपनी का अब लक्ष्य है, भारत को अपने लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनाने का. फिलहाल बाजार के नजरिए कंपनी के लिए भारत अभी 6ठा सबसे बड़ा देश है. कोका कोला के प्रेसिडेंट सह सीइओ जेम्स क्विेंसी भारत के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. 2020 तक पांच मिलियन डाॅलर निवेश की बात भी उन्होंने की है. कंपनी के लिए भारत को बेहतर भविष्य वाला देश बताया. देश के शीतल पेय बाजार के लगभग 35 फिसदी हिस्से पर कोका कोला का कब्जा है.

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...