Sunday, July 9, 2017

अलविदा चार्जर, बैटरी। स्वागत बैटरी फ्री मोबाइल

अब मोबाइल चार्जर और बैटरी को अलवीदा कहने का समय आ गया है. और कभी न खत्म होने वाली बैटरी का स्वागत करने की बारी आ गई है. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसचर्स बैटरी फ्री मोबाइल बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. फोन को आसपास के प्रकाश और रेडियो सिंग्नल से मिलने वाले कुछ माइक्रोवाटस से पाॅवर मिलता है. बात करने के दौरान माइक्रोफोन या स्पीकर में होने वाले कंपन से ही अपने लिए पॉवर प्राप्त करने में सक्षम है. एनालाॅग साउंड को डिजिटल डाटा में तब्दील करने की जरुरत को समाप्त कर रिसचर्स ने लगभग न के बराबर पॉवर से चलने वाले डिवाइस को बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है. इससे मोबाइल फोन की बुनियादी उपयोग कोल व एसएमएस करने की जरुरतें पूरी होती हैं. रिसचर्स इस नये मोबाइल फोन से स्कइप काॅल्स भी करके दिखाया है. एक रिसचर याम गोलाकोटा के अनुसार, हमने जीरो पावर से संचालित होने वाला पहला मोबाइल फोन बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले कुछ समय में आम उपभोक्ता को बैटरी फ्री मोबाइल फोन उपलब्ध हो.
# batteryfreephone.cs.washington.edu

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...