Monday, July 24, 2017

थोड़ी ही देर के लिए सही, लेकिन एक ठौर तो देना बनता है...

गुड न्यूज------
दूर से वह दूसरे गैस फिलिंग स्टेशन जैसा साधारण दिखता है. लेकिन, जैसे ही नजदीक जाएंगे, तो वह आसाधारण दिखने लगेगा. दरअसल, इस स्टेशन के मालिक बेघर लोगों को बारिश, तेज धूप व हाड कंपकपा देने वाली ठंड से बचने के लिए सहुलियतें प्रदान कर रहे हैं. वह भी 24*7. यह संता फे स्प्रिंग गैस स्टेशन, लाॅस एंजलिस काउंटी में है. अपने एक यात्रा के दौरान इस स्टेशन पर पहुंची पिलर लव ने इस प्रेरणदायक कहानी को साझा किया है. वह लिखती हैं, ‘ मैं सिंक में हाथ धो रही थी, तभी स्टेशन मालिक का आना हुआ. और वह बोले, ओह मैंने सोचा कि कोई बेघर आयी है. इसके बाद मालिक ने बताया कि वह कैसे गरीब बेघरों के लिए सोने, आराम करने, नहाने आदि का निःशुल्क व्यवस्था करते हैं. फ्यूल व गैस स्टेशन के पास जगह और छत काफी बड़ा होता है. ऐसे में इसका उपयोग मानवता सेवा में करने में क्या जाता है.‘ बारिश के मौसम में रात भर जब बारिश होती है, तो बेघरों के हालात का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. कई लोग जहां अपने घरों, दुकानों के सामने ऐसे लोगों को मिनट भर भी बर्दाश्त  नहीं करते. वहीं इस स्टेशन  मालिक ने तो अपना दिल ही खोल कर रख दिया है. वाकई, देश में भी बेघरों और सड़कों पर रहने के लिए मजबूर लोगों की कमी नहीं है. महानगरों व बडे - बडे नगरों में ऐसे लोगों के लिए महज खनापूर्ती के तौर पर सरकार या एनजीओ द्वारा रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं. ठंड के दिनों में न्यूज चैनलों के जरिए हकीकत सामने आती रहती हैं. बारिश व तेज धूप के दौरान तो कोई पूछता तक नहीं है. ऐसे में संता फे स्प्रिंग गैस स्टेशन से प्रेरणा लेकर देश के फ्यूल पंप व गैस फिलिंग स्टेशन के मालिकों को भी बेघरों के लिए सहुलियतें देने के लिए आगे आना चाहिए. थोड़ी ही देर के लिए सही, लेकिन एक ठौर तो देना बनता है...  
---courtesy-goodnewsnetwork---

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...