Saturday, July 1, 2017

गुरुजी हमें भी स्कर्ट पहनने दो.....



स्कूल का नजारा बदला-बदला था. सभी भौचक सन्न थे. एक, दो, तीन नहीं, बल्कि एक साथ 30 लड़कों ने लड़कियों द्वारा पहने जानेे वाले शॉर्ट स्कर्ट पहन कर स्कूल पंहुचे थे. स्कूल प्रशासन हैरान. इस मसले को कैसे हैंडल किया जाये ! वैसे, किसी लड़के को स्कूल के ड्रेस कोड के उल्लंघन के लिए दंड भी नहीं दिया गया. आखिरकार, स्कूल प्रशासन ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि कि अगले सत्र से छात्रों के ड्रेस कोड में बदलाव लाया जा सकता है. दरअसल यह वाक्या ब्रिटेन के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक्सेटर के आइएससीए एकेडमी का है. 32 डिग्री तापमान होने के बाद छात्रों को काफी कठिनाई महसूस होने लगी. इसके बाद पहले पाच छात्रों ने अपनी बहन या गर्लफ्रेंड का स्कर्ट पहन स्कूल पहुंचे. इसके बाद 30 छात्रों ने स्कर्ट पहन ड्रेस कोड में बदलाव की मांग रखी. छात्रों का कहना है कि गर्मी का मौसम निरंतर काफी गर्म होता जा रहा है. आखरिकार स्कूल प्रशासन ने प्रारंभिक बदलाव करते हुए छात्रों को टाई बांधने के साथ ही शर्ट के उपरी बटन खुला रखने की भी छूट दे दिया. हम लोग भी इस भीषण गर्मी में रोजना टाई बांधे, फुल बाजू के शर्ट व पैंट पहने बच्चों को स्कूल जाते देखते हैं. कुछ वैसा नहीं तो, लेकिन बदलाव तो यहां भी होनी चाहिए की नहीं...........

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...