Sunday, October 8, 2017

एक सलाम पुलिस के नाम !

(1 मिनट में पढ़ें )
'बच्चा रो रहा था. लेकिन जैसे ही मैंने उसे अपनी गोद में लिया वह शांत हो गया. और मुझे देखते ही खिलखिला उठा. मेरा दिल खुशियों से भर उठा. उस क्षण को भले ही कैमरे ने कैद कर लिया हो, लेकिन मेरे जेहन में वह पल हमेशा यादगार बना रहेगा' - आर संजय कुमार, इंस्पेक्टर, नेमपल्ली पुलिस थाना. दरअसल, हैदराबाद के नेमपल्ली में 4 माह का बच्चा फैजान खान अपनी मां के साथ फुटपाथ पर सो रहा था. रात तीन बजे दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया. मां पुलिस के पास गई. पुलिस ने 16 घंटे के अंदर मासूम को बरामद कर लिया. दोनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये बच्चे को बेचने की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही इंस्पेक्टर आर संजय कुमार ने मासूम को गोद में लिया, बच्चा हंस पड़ा. हैदराबाद की एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) स्वाति लकरा ने गत शनिवार को इस तस्वीर को ट्वीट किया था. 

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...