Tuesday, October 10, 2017

दलों में फूट पर जेपी ने कहा था ...

जयप्रकाश नारायण ने मार्च, 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को एक पत्र लिखा था, 'दलों की फूट का भी काफी अनुभव है. मुझे इन सारे अनुभवों के आधार पर मैं यह कहने की धृष्टता करता हूं कि जब भी किसी दल में फूट पड़ती है, तो दोनों तरफ से नेताओं का दावा यही होता है कि झगड़ा सिद्धांत और नीति का है. कोई नहीं कहता कि झगड़ा व्यक्तिगत सत्ता या पद का है. हर फूट में थोड़ा बहुत विचार भेद तो होता ही है यद्यपि सब उसे बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं लेकिन उसमें नेतृत्व पद का झगड़ा भी कम नहीं होता.


No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...