Tuesday, October 31, 2017

नेहरा के नाम अनोखा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर 
(1.5 मिनट में पढ़े )
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा. दूसरा टेस्ट. हेमिलटन, 19-22 दिसंबर, 2002. मैं खासतौर पर इस मैच में आशीष नेहरा के अनोखे रिकार्ड का उल्लेख करना चाहूंगा. वह टेस्ट क्रिकेट के किसी भी मैच में इकलौते पहले प्लेयर हैं, जो एक ही दिन में दो इनिंग्स में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी दोनों करने का अवसर मिला. दरअसल, पहले दिन हम 8 विकेट खो कर 92 रन बना पाये और नेहरा नाॅट आउट रहे. दूसरे दिन नेहरा फिर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. हालाकि टीम 99 रनों आॅल आउट हो गई. अब नेहरा गेंदबाजी का कमान संभाला. न्यूजीलैंड की टीम 94 रनों पर सिमट गई. फिर हमलोग दूसरी पारी में 154 रन पर ही सिमट गये. इसके बाद चौथी पारी के लिए किवी टीम उतरी तो एक बार फिर नेहरा के हाथ में गेंद थी. उस एक ही दिन दोनों तरफ के कुल 22 विकेट गिरे. अफसोस, मेजबान टीम 4 विकेट से मैच जीत गयी. लेकिन, नेहरा के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 
साभार - Playing It My Way: My Autobiography By Sachin Tendulkar

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...