'तकरीबन डेढ़ घंटे सड़क सुरक्षा को लेकर चले एक जागरुकता कार्यक्रम के अभी कुछ चंद लम्हे ही गुजरे थे. यह आदमी (बाइक सवार ) परिवार समेत उस कार्यक्रम में शामिल था. उन्हें एक ही बाइक पर सवार देख, मेरा माथा सन्न रह गया. और मैं कर भी क्या सकता था? बस हताशा, असहाय और पूरे समर्पण के साथ हाथ जोडकर खडा हो गया. मैंने उससे अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखने का कहा. दोनों बच्चे पेट्रोल टैंक पर बैठे थे, जिसके कारण हेंडल मोडने में होने वाली परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दुर्घटना ऐसे ही तो घटती है. जब मैं उससे इस बारे में कह रहा था, तब वह मुस्कुराते हुए कुछ बड़बड़ा रहा था.'- बी सुभाष कुमार, अनंतपुर में सर्किल इंस्पेक्टर (आंध्र प्रदेश). बाइक सवार - हनुमनथरायडू.
source - kavitha Rao@iamKavithaRao (Journalist at TV9 Telugu)
source - kavitha Rao@iamKavithaRao (Journalist at TV9 Telugu)
No comments:
Post a Comment
इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.