34वीं मन की बात ने जीतवा दी केबीसी की 34वीं प्रत्योगी को 50 लाख रुपये
(2 मिनट में पढ़ें )
कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठीं मीनाक्षी जैन के लिए 15वां यानी 50 लाख रुपये का प्रश्न था, 'क्विट इंडिया यानी 'भारत छोड़ो' के नारे का ईजाद इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था. इसके चार ऑप्शन थे- (ए) अरुणा आसफ अली. (बी) धोंडो केशव कर्वे (सी) खान अब्दुल गफ्फार खान (डी) युसूफ मेहरअली. सवाल खत्म होते ही मीनाक्षी तुरंत बोल पड़ीं, 'डी- युसूफ मेहर अली. सर, इसका जिक्र हमारे प्रधानमंत्रीजी ने मन की बात में भी किया था. रेडियो पर आता है न. इसे मैंने अपने नोट में भी लिखा था.' अमिताभ बच्चन ने इसे अद्भुत उत्तर बताते हुए घोषणा की कि बहुत ही कठीन सवाल का जवाब दे कर 50 लाख रुपये आप जीतती हैं. दरअसल, 30 जुलाई 2017 को अपने 34वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत छोड़ो का नारा देने वाले युसुफ मेहर अली को याद किया था. मोदी ने कहा था, '... इस वर्ष हम लोग भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं की भारत छोड़ो का नारा डाॅ युसुफ मेहेर अली ने दिया था. हमारी नई पीढी को जानना चाहिए कि 9 अगस्त 1942 को क्या हुआ.... ' 50 लाख रुपये जीतने वाली मीनाक्षी केवल 10वीं कक्षा पास हैं. मीनाक्षी रोलओवर कंटेस्टेंट थीं. 5 अक्तूबर को सही जवाब देते आयीं थी. दिलचस्प बात यह भी कि मीनाक्षी केबीसी की इस सीजन की 34 वीं प्रत्योगी थीं और 34 वीं मन की बात के सहारे 50 लाख जीतने में कामयाब हुईं.
(2 मिनट में पढ़ें )
कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठीं मीनाक्षी जैन के लिए 15वां यानी 50 लाख रुपये का प्रश्न था, 'क्विट इंडिया यानी 'भारत छोड़ो' के नारे का ईजाद इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था. इसके चार ऑप्शन थे- (ए) अरुणा आसफ अली. (बी) धोंडो केशव कर्वे (सी) खान अब्दुल गफ्फार खान (डी) युसूफ मेहरअली. सवाल खत्म होते ही मीनाक्षी तुरंत बोल पड़ीं, 'डी- युसूफ मेहर अली. सर, इसका जिक्र हमारे प्रधानमंत्रीजी ने मन की बात में भी किया था. रेडियो पर आता है न. इसे मैंने अपने नोट में भी लिखा था.' अमिताभ बच्चन ने इसे अद्भुत उत्तर बताते हुए घोषणा की कि बहुत ही कठीन सवाल का जवाब दे कर 50 लाख रुपये आप जीतती हैं. दरअसल, 30 जुलाई 2017 को अपने 34वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत छोड़ो का नारा देने वाले युसुफ मेहर अली को याद किया था. मोदी ने कहा था, '... इस वर्ष हम लोग भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं की भारत छोड़ो का नारा डाॅ युसुफ मेहेर अली ने दिया था. हमारी नई पीढी को जानना चाहिए कि 9 अगस्त 1942 को क्या हुआ.... ' 50 लाख रुपये जीतने वाली मीनाक्षी केवल 10वीं कक्षा पास हैं. मीनाक्षी रोलओवर कंटेस्टेंट थीं. 5 अक्तूबर को सही जवाब देते आयीं थी. दिलचस्प बात यह भी कि मीनाक्षी केबीसी की इस सीजन की 34 वीं प्रत्योगी थीं और 34 वीं मन की बात के सहारे 50 लाख जीतने में कामयाब हुईं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.