Wednesday, October 4, 2017

फर्जी संत राधे मां के आगे नतमस्तक कानून

(1 मिनट में पढ़ें )
दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और धमकाने समेत कई तरह की आरोपी और हल ही में फर्जी संत घोषित राधे मां की पुलिसिया आवभगत के क्या कहने! वह भी तेजतर्रार दिल्ली पुलिस के. दरअसल, विवेक विहार थाने की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में फर्जी धर्मगुरु राधे मां थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी दिख रही है. पुलिस वाले हाथ जोड़कर खड़े हैं. इतना ही नहीं वर्दी पहने एसएचओ संजय शर्मा भी एक भक्त की मुद्रा में हाथ जोड़कर राधे मां के सामने खड़े हैं. एसएचओ ने वर्दी के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल रखी है. मानो थाने में राधे मां के आगे कानून नतमस्तक हो गया हो. बताया जा रहा कि यह तस्वीर नवरात्रों के दौरान अष्टमी के दिन की है. 




No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...