Thursday, August 24, 2017

मुबारक हो. पाॅकेट पर्स की हो गई होली

गुलाबी, हरा, नीला के बाद अब पीला
मुबारक हो. अब आपके पाॅकेट व पर्स की हर दिन होली मनेगी. अरे, होली मूलतः गुलाबी, हरा, नीला व पीले रंग से ही तो खेली जाती है. फिल्म 'आप बीती' का वह पसंदीदा गाना नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग, रंग डाला याद है न. इसी तर्ज पर गुलाबी(2000), हरा (500 ), नीला (50 ) के बाद अब चमकीले पीले रंग का 200 रुपये नोट का आगमन होने जा रहा है. कल से, यानी 25 अगस्त से. इसकी पुष्टि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया यानी आरबीआई ने एक प्रेस रिलिज जारी कर की. नोट पर बापू अपनी जगह बचाने में एक बार फिर सफल रहे हैं. आरबीआई गवर्नर उर्जित के पटेल के हस्ताक्षर वाले इस नोट के पीछे सांची स्तूप छपा है. इससे पहले नोटबंदी के बाद  जारी तीन नोटों में मंगल यान, लाल किला और हम्पी छापा गया है. अन्य नोटों की तरह देवनागरी में २००, बारीक अक्षर में भारत, India व RBI छपा दिखेगा. जब नोट को तिरक्षा देखेंगे तो सुरक्षा धागा  व रूपया का प्रतिक व 200 लिखा हरा से बदलकर नीला दिखेगा. दांयी आरे अशोक स्तंभ का राज्य चिहन मजबूती से चिपका है. अन्य नोट की तरह इस नोट का नंबर भी  छोटे से बड़े  होते दिखेंगे. स्वच्छ भारत का नारा एक कदम स्वच्छता की ओर छपा देखना न भूलें. नोट की चौड़ाई  66एमएम व लंबाई 146 एमएम है. हां, अंत में सबसे बड़ी बात छुट्टे पर किचकिच से राहत भी मिल जाएगी. रुकिए, रुकिए. बस आखिरी में एक सवाल. आरबीआई की घोषणा से पहले नोटों की तसवीर मीडिया में कई दिन पहले कैसे आ जाती है?
 

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...