Friday, August 18, 2017

तलाक वाले वकील शादी बचाए

गुड़ न्यूज़ 
वकीलों की भलमनसी के किस्से अब लुप्त से हो गए हैं. आमतौर पर अब वकील की छवी ऐसी बन गई है कि जब झगड़े होते हैं तब वे खुश होते हैं. लेकिन हर दौर और महकमे में अपवाद मिल ही जाते हैं. तलाक कराने वाले एक वकील विवाह बंधन को बचाने में जुट गया है. भले इससे उसकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही हो, लेकिन उसे गम के बदले ज्यादा खुशी हैै. ब्राजील के एक छोटे शहर साओ सेबस्टियाओ ड परसियाओ के एक वकील राॅफेल गाॅनक्लेवस अपने साधारण सवालों से विवाह बंधन को टूटने से बचा रहे हैं. जब कोई दंपति उनके पास तलाक के लिए आता है, तो वह सबसे पहले उन दोनों में बचे प्यार को तलाशते हैं. इसके बाद तलाक के लिए जरुरी दस्तावेज की एक सूची बनाते हैं और आखिरी में कुछ सवाल भी लिखते हैं. दंपति को अगली बार आने से पहले उन सवालों के जवाब देने होते हैं. वकील साहब के सवाल-
1 क्या हमने हर वह प्रयास किया है, जिससे यह शादी कायम रहे?
2 क्या अब तलाक ही एक मात्र विकल्प है?
3 मेरे निर्णय को कौन प्रभावित कर रहा है?
4 साथ रहते हुए कितनी समस्याओं से उबरे हैं?
इन सवालों के बाद अधिकतर दंपति तलाक की अर्जी को आगे बढाने की मर्जी को त्याग रहे हैं. गाॅनक्लेवस कहते हैं, ऐसा कर मैं क्लाइंट और पैसा दोनों से हाथ धो देता हूं. लेकिन परिणाम मुझे संतुष्टि प्रदान करते हैं. काॅलेज में हमने सिखा है कि अदालत का दरवाजा खटखटाने से पहले अपने स्तर पर मनभेद-मतभेद झगड़े को यथा संभव सुलझाया जाये. वाकई में गाॅनक्लेवस का यह प्रयास सराहनीय है. क्या देश के मुवक्किलों के लिए वकीलों को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए?
goodnewsnetwork





No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...