Wednesday, September 12, 2018

नेता-जनता का अनुपात कितना होना चाहिए ?

जैसे- टीचर: स्टूडेंट. डाॅक्टर: आबादी. पुलिस: अवाम
फर्ज कीजिए....एक दिन ऐसा आए कि देश में नेता ज्यादा हो जाए, जनता कम रह जाए. स्थिति यहां तक विकट हो जाए कि हर मोहल्ले में दस में से नौ नेता हो जाएं और सिर्फ एक जनता रह जाये. इससे एक तरफ नेता परेशान, तो दूसरी तरफ जनता. नेताओं को जनता नहीं मिले. सडक पर जनता को आवारा कुत्तों से उतनी परेशानी नहीं हो, जितनी कि नेताओं से. किसी को कतई अंदाजा नहीं रहा कि स्थिति इतनी बिगड जाएगी. नेताओं का विकास जनता के दम पर होता है इसलिए जब जनता नहीं रही तो नेताओं का विकास भी रुक जाएगा. अंतत सरकार को मजबूर होकर खुला लाइसेंस नीति के तहत विदेंशों से जनता का आयात करना पडेगा. तब नेता-जनता संतुलन कुछ संभलेगा और नेताओं का धंधा फिर से चमक उठेगा.

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...