Wednesday, September 12, 2018

'उजाला' हो गया फ्यूज, ।।ठग बुद्धि।। ...

शायद ही कोई ऐसा घर हो जिसमे पांच-दस फ्यूज 'उजाला' एलईडी बल्ब ना पड़े हुए हैं. लेकिन पिछले छह माह या कहीं कहीं तो एक साल से फ्यूज बल्बों को बदला नहीं जा रहा है. उपभोक्ताओं को पसीने छूट रहे हैं. मै भी भुक्तभोगी हूं. शायद आप भी होंगे. लोग प्रत्येक दिन फ्यूज बल्बों को बदलने के लिए विद्युत कार्यालय और पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. तीन साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के दावे के साथ वितरित किए गए एलईडी बल्ब साल भर से पहले दम तोड़ रहे हैं. यानी तीन साल के अंदर फ्यूज होने पर बल्ब बदल दिया दिया जाना था. उजाला (उन्नत ज्योति बाई एफोर्डेबल एलईडी बल्ब फार आल) कार्यक्रम के तहत 30 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं. और बिजली ऑफिस में सुचना चस्पा कर दिया गया है- "एलईडी बल्ब के बारे में पूछ-ताछ न करें।"

No comments:

Post a Comment

इस खबर पर आपका नजरिया क्या है? कृप्या अपने अनुभव और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। अन्य सुझाव व मार्गदर्शन अपेक्षित है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...