कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे तमाम अटकलबाजियों को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग ने बिहार के सियासी महासमर का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह देश का पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के चलते दुनिया के करीब 70 देशों में चुनाव का टाले गए है। हम चाहते थे, कि लोगों का लोकतंत्र का अधिकार बना रहे। यही वजह है कि सभी स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव कराने जा रहे है। कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए काफी तैयारी की है। चुनाव कार्यक्रम को भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनावों में हमने ऐसा किया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पिछले दो दशक में संभवतः सबसे कम अवधि और चरणों में चुनाव की पूरी प्रकिया होगी। 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा और नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी। पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर होगी। 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसी तरह तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। आखिर चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। यानी दशहरे से लेकर दिवाली के बीच सूबे में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव का आयोजन होना है।
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल सात करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आॅनलाइन भरे जा सकते हैं। खास बदलाव यह है कि मतदान के लिए एक घंटे का वक्त बढ़ाया गया है। यह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। यह बदलाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं होगा। अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। 2015 के चुनाव में बिहार में कुल 65 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे, इस बार इनमें करीब 63 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। जो अब 1.06 लाख हो गई है। इसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या अब औसतन 684 के आसपास हो गई है। पहले यह पंद्रह सौ या उससे ज्यादा भी होती थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या घटाई जाएगी। एक मतदान केंद्र पर एक हजार मतदाता होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदातओं के लिए मास्क और ग्लब्स को अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था भी रहेगी। जिनके पास मास्क और ग्लब्स नहीं होगा, उन्हें यह दिया जाएगा। इसके तहत 46 लाख मास्क और सात करोड़ हैैंड ग्लब्स, लगभग सात लाख हैंड सैनीटाइजर, छह लाख पीपीइ किट का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर भी रहेगी। जहां मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद ही मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी वोट डालने की व्यवस्था की गई है। जो मतदान के अंतिम घंटे में मतदान के लिए आएंगे। यानी सामान्य मतदान केंद्र पर शाम 5 से 6 बजे तक संक्रमित वोटर आ सकेंगे।
विधानसभा चुनाव में इस बार 7.29 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें लंबे समय से बाहर रहने वाले करीब 2.3 लाख ऐसे लोग मजदूर भी है, जो कोरोना संक्रमण के चलते लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लौट आकर आए थे। विशेष अभियान चलाकर इन सभी के नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल किया गया है। हालांकि इस दौरान बाहर से आए 14 लाख मजदूर और भी है, लेकिन इनके नाम मतदाता सूची में पहले से ही थे। वहीं उम्मीदवार समेत कुल पांच लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में शामिल होंगे। पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है। सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी। उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं। इस बार वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी।
-------------------------------------
कौन कहां खड़ा है
बिहार विधानसभा में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। इस वक्त भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन एनडीए सत्ता में है। लेकिन याद रहे कि नीतीश कुमार की जदयू ने 2017 में राजद से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाई थी। मौजूदा समय में राजद बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके पास 73 सीटें हैं। वहीं जदयू के पास 69, जबकि भाजपा के पास 54 सीटें हैं। इसी तरह लोजपा के दो, हम के एक और चार निर्दलीय मिलाकर एनडीए के खाते में कुल 130 सीटें हैं। महागठबंधन के पास फिलहाल 101 सीटें हैं। इनमें राजद के 73, कांग्रेस के 23, सपीआई एमएल के तीन समेत एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। वहीं एआईएमआईएम के एक और खाली सीटों की संख्या बारह है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सूबे की 40 में 39 सीटें एनडीए को मिली थीं। सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार जीता था। लोकसभा के नतीजों को अगर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से देखें तो एनडीए को 223 सीटों पर बढ़त मिली थी। इनमें से 96 सीटों पर भाजपा तो 92 सीटों पर जदयू आगे थी। लोजपा 35 सीटों पर आगे थी। एक सीट जीतने वाला महागठबंधन विधानसभा के लिहाज से 17 सीटों पर आगे था। इनमें 9 सीट पर राजद, 5 पर कांग्रेस, दो पर हम (सेक्युलर) जो अब एनडीए का हिस्सा हैं और एक सीट पर रालोसपा को बढ़त मिली थी। अन्य दलों में दो विधानसभा क्षेत्रों में एआईएमआईएम और एक पर सीपीआई एमएल आगे थी।
-------------------------------------
ओपिनियन पोल
विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद एबीपी न्यूज और सीवोटर ने सर्वे ओपिनियन पोल जारी किया है। इस सर्वे में कहा गया है कि सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है। सर्वे के मुताबिक जदयू और भाजपा के सहयोगी पार्टियों वाले गठबंधन एनडीए के 44.8 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सर्वे में एनडीए के 141 से 161 सीटें जीतने का अनुमान बताया गया है। वहीं महागठबंधन को 33.4 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। महागठबंधन के हिस्से में 64 से 84 सीटें जा सकती हैं। वहीं अन्य पार्टियों को 21.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वोट फीसदी को सीटों की संख्या में बदले तो इन दलों को 13 से 23 सीटें मिल सकती हैं। साथ ही सर्वे में बताया गया है कि 56.7 फीसदी लोग नीतीश से नाराज हैं, वे लोग बिहार में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। जबकि 29.8 फीसदी लोग सरकार से नाराज तो हैं लेकिन उसे बदलना चाहते हैं। 13.5 फीसदी ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें नीतीश कुमार से शिकायत नहीं है और वह सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते हैं।
-------------------------------------
सीटों का बंटवारा
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान हो जाने के बावजूद दोनों महत्वपूर्ण गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के घटक दल आपस में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम नतीजे तक नहीं पहंुच सके हैं। एनडीए को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि अमित शाह अगर स्वस्थ रहते तो एनडीए में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा होता ही नहीं। भाजपा और जदयू के बीच ही अभी सीट बंटवारे का कोई आखिरी फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। भाजपा के कई नेता चाहते हैं कि 50ः50 के फॉर्मूले पर अमल किया जाए ताकि सूबे में जदयू की बड़े भाई की इमेज को तोड़ा जाए। गठबंधन में शामिल लोजपा कभी नरम तो कभी कभी गरम रूख दिखाकर गठबंधन को असमंजस में डाले हुए है। भाजपा भी अब लोजपा को बहुत भाव देने के पक्ष में नहीं हैं। भाजपा ने साफ कर दिया है वो गठबंधन में लोजपा को 25 सीट से ज्यादा सीटें नहीं दे सकती है।
वहीं महागठबंधन में भी सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुइ है। राजद पार्टी हर हाल में 160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है और उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिल रहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं कि वह कांग्रेस और राजद से नाराज हैं और एनडीए में शामिल हो सकते हैं। -------------------------------------
किस सीट पर कब मतदान
पहला चरण -28, अक्टूबर/71 सीटें
कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई।
दूसरा चरण-03 नवंबर/ 94 विधानसभा सीटेंे
नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचाइकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, जिरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी)े।
तीसरा चरण- 07 नवंबर/ 78 सीटों
वाल्मीकि नगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंद, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फोर्बिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, आमौर, बैसी, कस्बा, बनमनखी (एससी), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एससी), बरारी, कोरहा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, क्योटी, जले, गायघाट, औराई, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पतेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन।