Tuesday, February 19, 2019

आपका स्मार्ट फोन : सियासी अखाड़ा

आम चुनाव अभियान में सत्ता संघर्ष चरम पर होगा. लेकिन जमीन से ज्यादा सोशल मीडिया के अखाड़े में. सोशल मीडिया के राजनीतिक योद्धा तैयार हैं. 2014 में भाजपा के इस अखाड़े की विजेता रही, लेकिन इस बार विपक्षी कांग्रेस सहित अन्य दल भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं. ..... 
दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण मे प्रकाशित मेरे इस लेख पर समय हो तो एक नजर डालें...
https://epaper.jagran.com/…/20-feb-2019-262-national-editio…


Thursday, January 24, 2019

कभी राजकाज की समस्या खड़ी हो तब गांधी-परिवार से मार्गदर्शन ले लेना...

गांधी भाग-2
लालजी गांधी बड़े सुलझे हुए व्यक्ति थे. वह कुतियाणा महाल की ठेकेदारी बहुत ही ईमानदारी से करते थे. उनकी ख्याति सुनकर पोरबंदर के राजा ने उन्हें दफ्तरी नियुक्त किया. जूनागढ़ दरबार की इच्छा लालजी को छोड़ने की तो नहीं थी, परंतु उनकी उन्नति में बाधक भी बनना नहीं चाहा. लालजी गांधी के विदाई समारोह के अवसर पर कुतियाणा के वयोवृद्ध शासक ने अपने दरबारियों से कहा थ, ‘ मैं तो बूढ़ा हो गया. कब तक आप लोगों का मार्गदर्शन दे पाउंगा, पतानहीं. लेकिन इतना बही में लिख लो कि जब कभी तंत्र या राजकाज की समस्या खड़ी हो जाए तब गांधी-परिवार से मार्गदर्शन ले लेना. अचूक और सही मार्ग बता देंगे. यह थी गांधी-परिवार की प्रतिष्ठा.

गांधी किसे कहते हैं ?

गांधी- भाग एक
गुजराती में ‘गांधी‘ शब्द का अर्थ है ‘परचून का दुकानदार‘. आज भी गुजरात में मिर्च, मसाले और देशी जड़ी-बूटियों की दुकान को गांधी की दुकान कहा जाता है. गांधी-परिवार के आदि पुरुष लाल जी थे. वे शुद्ध वैष्णव थे. जूनागढ़ दरबार की लगान की वसूली करते थे. लेकिन राज्य की खटपट से रुठकर कुछ दिनों के लिए उन्होंने परचून की दुकान चलाई थी. तब से लालजी ‘गांधी‘ उपनाम से पहचाने जाने लगे जो आज तक चला आ रहा है.

मंत्रीजी, होम क्वरंटाइन में घुमे जा रहे हैं

 बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री कोरोनाकाल में अश्वनी चैबे की जिम्मेवारियां काफी बढ जानी चाहिए। क्योंकि आम लोग उनकी हरेक गतिविधियों खासक...